नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ) :– जनपद सिरमौर के विकासखंड पांवटा साहिब की भैला पंचायत के वर्तमान प्रधान मनीष तोमर पर उन्हीं के गांव के लोगों एवं वार्ड मेंबरों ने सरकारी पैसों को गबन का आरोप लगाया है। वार्ड नं 2 राजेन्द्र सिंह, वार्ड नं 3 स्वराज सिंह, बिमला देवी 4 ,रूमा देवी,5 व ग्रामीणों में के लोगों में जिया राम तोमर,मुंशी राम, विक्रम, उदय राम,शादी राम ,सिरमौर सिंह, कमल सिंह ने पंचायत प्रधान पर आरोप लगाए है। भैला बस स्टैंड से नालका तक मनरेगा योजना के तहत इंटरलॉक टाइल्स का लगभग 10 लाख रुपये मनरेगा योजना से टेंडर स्वीकृति हुआ था। जिसमें अभी तक मौके पर एक भी टाइल्स नहीं लगी है। जब 8 एस्टिमेट के हिसाब से 21000 इंटरलॉक टाइल्स, लगाने का प्रावधान था जिसका पैसा 6 महीने से जारी होने के बावजूद धरातल पर कुछ नहींसामुदायिक भवन,पंचवटी पार्क के सामूहिक दोनों शौचालय का 6 लाख रुपए पैसा प्रधान डकार गया है जबकि मौके पर अभी तक शौचालय निर्माण नहीं हुआ है।अपने रिसोर्स के लगभग 20 लाख रुपये एवं निर्विरोध चुने जाने का पैसा की लागत से बने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए इतनी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जिसको गांव वालों ने डंडे से ही खोद कर इसकी पोल खोल दी। पूरी छत जर्जर हालत में है। शादीयों में हजारों की संख्या इस छत पर होने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है।वाटरशेड के द्वारा लगाए गए क्रैट वायर किसी ओर की जमीनों पर लगा दिये गए हैं जबकि भू मालिकों उदय राम, जिया राम, रणदेव तोमर, हीरा सिंह किसी से कोई भी एनओसी नही ली गई है।कई कार्य ऐसे भी हैं जो स्वीकृति कही ओर की है और उन्हें मौके पर कही ओर कर दिया गया। यहां तक जो काम कर दिये गए हैं वो पैसा भी काम करने वालों को नहीं मिला हैं।गौरतलब है कि इस पंचायत का वर्तमान प्रधान मनीष तोमर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। वो प्रधान संघ के अध्यक्ष भी मनोनीत हुए थे। जहाँ से उनको अवरोध के चलते अपना पद छोड़ना पड़ा था। उन्होंने आंज भोज से निर्दलीय विधायक पद के लिए चुनाव भी लड़ा था जिसमें उनकी जमानत जब्त हो गई थी।उधर इस मामले में मनीष तोमर से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कई बार संपर्क करने के बावजूद भी फोन नही उठाया।इस मामले में पांवटा साहिब के बीडीओ प्रताप चौहान ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही को मौके पर जाकर मामले की तह तक जाऍंगे।
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Saturday, May 24