शिमला हिमाचल वार्ता न्यूज़ ( रंजना शर्मा ) शिमला में 90 फीसदी और मनाली के होटलों में 80 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं। शहरों के होटलों में कमरे न मिलने से सैलानियों को बाहरी क्षेत्रों में कमरे लेने पड़ रहे हैं। मैदानी राज्यों में गर्मी से परेशान पर्यटकों ने हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ओर रुख किया है। पर्यटन सीजन में पहली बार भारी संख्या में पर्यटक उमड़े हैं। इस कारण सीजन में पहली बार शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, चायल और कसौली के होटल पैक हो गए हैं। इससे कारोबारी उत्साहित हैं। शिमला में 90 फीसदी और मनाली के होटलों में 80 फीसदी तक कमरे बुक हो गए हैं। शहरों के होटलों में कमरे न मिलने से सैलानियों को बाहरी क्षेत्रों में कमरे लेने पड़ रहे हैं। वीकेंड के अलावा पूरा सप्ताह प्रदेश के पर्यटन स्थलों में भारी संख्या में सैलानियों के उमड़ने की उम्मीद है। सैलानियों की भारी भीड़ से पर्यटन स्थलों पर व्यवस्थाओं की पोल भी खुल गई है। सनवारा टोल पलाजा सहित धर्मपुर, कसौली, मनाली और शिमला में लंबे ट्रैफिक जाम से सैलानियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हिमाचल के उच्च क्षेत्रों में मई और जून में हुई बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंडे हुए मौसम से लोग मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। शिमला के अलावा कुफरी, नारकंडा, मशोबरा, नालदेहरा में भी सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी।शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि शनिवार को शहर के होटलों में 90 फीसदी तक कमरे बुक हो गए। ट्रेवल एजेंट्स एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि वीकेंड पर हिमाचल में सैलानियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को शिमला के प्रवेशद्वार शोघी से शिमला तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। शिमला शहर में लिफ्ट पार्किंग के पास टूरिस्ट वाहनों के यू टर्न से जाम की समस्या लगातार परेशान कर रही है। कार्ट रोड पर दोपहर बाद समस्या और ज्यादा हो गई। टुटीकंडी क्राॅसिंग से पुराना बस अड्डा, विक्ट्री टनल से लक्कड़ बाजार होते हुए ऑकलैंड टनल, बाईपास पर खलीनी से बीसीएस, संजौली-छोटा शिमला-टाॅलैंड सड़क पर लोगों को अधिक परेशानी हुई।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Saturday, May 17