शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) बरसात में टमाटर के बाद अब मसाले महंगे हुए हैं। साथा ही प्याज के दाम भी बढ़े हैं। इससे रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। बरसात में महिलाएं आम का अचार डालना पसंद करतीं हैं। इस बार मसालों के बढ़ते दामों ने उनको परेशानी में डाल दिया है। बढ़ते दाम के कारण न तो सब्जी में टमाटर और प्याज का तड़का ढंग से लग रहा है और न ही उसमें मसाले डाले जा रहे हैं। टमाटर, प्याज, जीरा, धनिया, लाल मिर्च, मीठी सौंफ, अजवाइन, मेथी सब के दाम बढ़ चुके हैं। सरसों का तेल और रिफाइंड को छोड़कर बाकी खाद्य वस्तु महंगी हो गई हैं। इससे गरीब वर्ग को एक समय का खाना जुटा पाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समय हरी सब्जियों में टमाटर का मूल्य सब्जी मंडी में ही सौ रुपये प्रति किलो है और बाजार में दुकानदार इसे 120 रुपये प्रति किलो ग्राहकों को बेच रहे हैं।इसी प्रकार प्याज पहले 15 से 20 रुपये प्रति बिक रहा था अब इसका मूल्य 30 रुपये हो गया है। इसे दुकानदार बाजार में 35 रुपये प्रति किलो बेच रहे हैं। मसालों में जीरा के दाम ने आसमान छू लिया है।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18