नाहन हिमाचल वार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):- जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रैस वार्ता में मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने बीते कल अजय सोलंकी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रताप ठाकुर ने विधायक अजय सोलंकी को अपनी यादाश्त मजबूत करने की राय देते हुए कहा की बनोग धारक्यारी रोड कांग्रेस की नहीं बल्कि पूर्व में रहे नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ राजीव बिंदल की देन है।उन्होंने कहा कि भाजपा ने तो इस सड़क पर बस को भी पास करवाया था मगर विधायक अजय सोलंकी न तो इस सड़क को अभी तक पक्का करवा पाए है और न ही इस सड़क पर वह अभी तक बस चलवा पाए है। अब उन्होंने कहा कि नाहन की जनता विधायक की निष्क्रियता को लेकर अब फिर से विकास के मसीहा कहलाने वाले डॉ राजीव बिंदल को याद कर रही है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र का विकास अब लगभग पूरी तरह से रुक चुका है।वंही मनीष चौहान ने कहा कि नाहन को फिर से नटनी रूपी कांग्रेस का श्राप लगना शुरू हो चुका है। प्रताप ठाकुर ने कहा कि वर्तमान विधायक ने सेना सम्बंधी अन्य विषयों को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। जो पैसा प्रदेश सरकार द्वारा सेना को जमा करवाया जाना था वह पैसा आज तक भी जमा नहीं करवाया गया और जाबल का बाग-कंडाईवाला के मध्य होने वाले पुल का निर्माण कार्य भी बंद करवा दिया।ठाकुर ने कहा कि झूठ बोल कर और झूठी गांरटियां देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार के ऊपर से जनता का विश्वास उठ गया है। जहां हर रोज पीने का पानी आता था वहां 10-10, 15-15 दिन से पीने का पानी नहीं आ रहा है। कांग्रेस सरकार न पहले जनता को पानी देना चाहती थी और न ही आज पानी देना चाहती है क्योंकि कांग्रेस की यही कार्यशैली रहीं है।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11