नाहन। विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से चूड़ेश्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मंडल के लोक कलाकारो द्वारा इन दिनों सिरमौर जिला के नाहन व पौंटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में 6 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत तथा लोक नृत्य के जरिए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग हेतु चलाई जा रही अनेकों कल्याणकारी योजनाओं नशा निवारण के बारे में जानकारी दी जा रही है।
यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने आज यहॉ देते हुए बताया कि चूड़ेश्वर मंडल के कलाकारो द्वारा गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के जरिए प्रदेश की जनता के लिए चलाई गई अनेकों विकासात्मक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है।
फोक मीडिया जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम समूह गान “एकता हमारा धर्म है, अखंडता हमारा कर्म है, हर वर्ग को साथ लेकर हमको साथ चलना है“ से समाज मे फैली कुरीति को दूर करने का सन्देश दिया। दल के कलाकार रामलाल व साथियों द्वारा “दिहाड़ी दारो री दिहाड़ी बढ़ाए, पेंशन गरीबो री बढ़ाए ला“ गीतों की प्रस्तुति में मनोंरजन के साथ राष्ट्रीय वृद्धावस्था पैशन, राष्ट्रीय विकलांगता पैशन तथा विधवा और परित्यक्ता पैशन कीे जानकारी भी दी गई।
दल प्रभारी ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन हेतु सरकार द्वारा 50,000 रू दिए जा रहे हैं। सामान्य जाति के व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति के किसी व्यक्ति को जातीय आधार पर पीड़ित करने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने पर अथवा न्यायालय में चालान प्रस्तुत करने पर एक लाख से आठ लाख पच्चीस हजार रू तक अत्याचार के प्रकार के अनुसार आर्थिक सहायता की जानकारी नुक्कड़ नाटक से देते हुए फिश्का के किरदार व रिड़कू के किरदार में मनमोहन और संदीप तथा वार्ड सदस्य के रूप में सरोज कुमारी ने विकलांग छात्रों व छात्राओं को छात्रवृत्ति तथा विकलांग व्यक्तियों हेतु सरकार द्वारा दी जा रही सहायता की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना बारे लोकनाट्य में अनुजा व सरोज ने जनता को बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे गांव का चयन किया गया है जिसमें अनुसूचित जाति की संख्या 40 प्रतिशत या इससे अधिक तथा कुल जनसंख्या 200 या इससे अधिक हो। ऐसे गांवों को पेयजल आपूर्ति सड़क निर्माण स्ट्रीट लाइट लगवाने व रास्ते बनाने के लिए तथा अनेक मूलभूत सुविधाएं जनता को उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस प्रचार अभियान के अंतर्गत लोक कलाकारों द्वारा जिला सिरमौर के नाहन और पांवटा में 6 स्थानों पर फोक मीडिया जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने हैं। आज का प्रथम फोकमिडिया शो में हुआ। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बनकलां सचिव बिमला शर्मा, पंचायत सदस्य रेणु बाला, धीरज, बृजमोहन, पूनम व प्रेमलता और प्रधान महिला मंडल शंभू वाला सुकेश लता, प्रधान लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह शंभू वाला नीट्टू देवी व रेखा देवी व ग्रामवासी उपस्थित थे।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11