शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज़ ) उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिला उपनिदेशकों को जारी पत्र में दो दिनों के भीतर रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। अनदेखी करने पर कार्रवाई के लिए चेताया है।हिमाचल प्रदेश में स्कूल सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय के कई बार आग्रह करने के बाद भी नौ जिलों के कई स्कूलों ने इस बाबत तिमाही रिपोर्ट नहीं भेजी है।निदेशालय ने 30 जून तक रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए थे। बुधवार को जिला उपनिदेशकों को जारी पत्र में उच्च शिक्षा निदेशालय ने दो दिनों के भीतर रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। अनदेखी करने पर कार्रवाई के लिए चेताया है।कांगड़ा, कुल्लू और सोलन के अलावा अन्य जिलों से यह रिपोर्ट नहीं आई है। शिमला, मंडी, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर और सिरमौर जिले के उपनिदेशकों को पत्र जारी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कई रिमाइंडर भेजने के बाद भी तय समय में रिपोर्ट जमा नहीं करवाया जाना गलत है।उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर ई-मेल, फैक्स या किसी विशेष मैसेंजर के माध्यम से रिपोर्ट भेजी जाए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट के माध्यम से बीती तिमाही के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिशानिर्देशों के तहत स्कूल सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देनी होगी।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11