नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– शिमला- परमाणु- चंडीगढ़ फोरलेन नेशनल हाईवे बंद होने के कारण सोलन पुलिस प्रशासन द्वारा भारी वाहनों को कुमारहट्टी- नाहन नेशनल हाईवे के रास्ते डायवर्ट किया गया है। इसके चलते पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ व हरियाणा सहित अन्य राज्यों की हरिद्वार व चंडीगढ़ की ओर जाने वाली बसें सहित छोटे वाहन भी नाहन होकर रवाना हुए।सोलन पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट करने के बाद सिरमौर पुलिस ने जाम से निपटने के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। वाहन चालकों के लिए सिरमौर पुलिस द्वारा एडवाइजरी व रूट प्लान भी जारी किया गया है। ताकि वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो।बुधवार को सिरमौर पुलिस द्वारा पुलिस थाना सराहां सहित पच्छाद, नाहन व काला अंब में जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। चंडीगढ़ व देहरादून की ओर जाने वाले वाहन की ओर डायवर्ट होने के कारण बुधवार को नाहन शहर में जाम की स्थिति बनी रही।जगह-जगह पुलिस बल तैनात होने के कारण थोड़े समय बाद ही जाम खोल लिया गया। सिरमौर पुलिस द्वारा आगामी दिनों के लिए भी जाम की समस्या से निपटने के लिए रूट प्लान सहित जवानों को तैनात किया गया है। गौरतलब हो कि शिमला, चौपाल सहित अन्य स्थानों से दिल्ली की ओर जाने वाले सेब के वाहन भी नाहन होकर ही जा रहे हैं।डीएसपी मीनाक्षी शाह ने बताया कि शिमला- नाहन मार्ग बंद होने के कारण कुछ ट्रैफिक कुमारहट्टी – नाहन मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। इस रूट की सभी थानों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11