नाहन हिमाचलवार्ता न्यूज़ (एसपी जैरथ):- विकास खंड पांवटा की ग्राम पंचायत पड़दूनी के लोगों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा से मिला। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पड़दूनी और महराड़ गिरिनगर के जंगलों में अवैध रूप से रह रहे घुमंतू गुज्जरों को वन विभाग से जारी परमिट के मुताबिक आवंटित स्थानों पर भेजने की मांग उठाई। लोगों ने बताया कि पड़दूनी और महराड़ गिरिनगर क्षेत्र के जंगलों में घुमंतू गुज्जर काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि महराड़ और पड़दूनी में मात्र पांच घुमंतू गुज्जर परिवारों को पांच परमिट दिए हैं। लेकिन यहां 25 परिवारों ने डेरे जमा लिए हैं। आरोप है कि कई परिवार बाहरी राज्यों से आकर यहां बस रहे हैं, जो हर वर्ष छप्पर बनाने के लिए पेड़ों का अवैध कटान कर रहे हैं। ये लोग वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से रह रहे हैं। इनके डेरों का विस्तार भी लगातार बढ़ रहा है। इससे वन संपदा को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।
Breakng
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
- नाहन अदालत परिसर को बम से उड़ने की धमकी
- बिरोजा फैकट्री के नजदीक बरसाती नाले ने मचाया कहर
- हाईकोर्ट के आदेशों की उड़ रही सरेआम धज्जियां एनएच 707 पर डायनामाइट से पहाड़ उड़ा कर
- पुलिस थाना पुरुवाला ने सट्टा लगवाते युवक को रंगे हाथ पकड़ा
Wednesday, July 9