शिमला ( हिमाचल वार्ता न्यूज)त्यौहारी सीजन के दौरान शिमला शहर के कारोबारियों ने शहर के लोगों का आकर्षण पाने के लिए विभिन्न ऑफर निकाले हैं। जिसमें पहले तो नवरात्र ऑफर था, अब दशहरा ऑफर शुरू हो गया है। जिसमें सभी सामानों में ऑनलाइन एप से भी ज्यादा की छूट दी जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि ऑनलाइन ऐप ने कारोबारियों का धंधा चौपट कर दिया है। सभी ऑनलाईन ऐप्स विदेशी हैं जिससे न हमारे देश को कोई फायदा है न ही प्रदेश को। प्रदेश के कारोबारी प्रदेश सरकार के लिए टैक्सों को भुगतान करते हैं और आपदा जैसी स्थिति में भी लोगों की मदद करते हैं। ऑनलाइन ऐप में जो सामान सस्ते दाम पर दिया जाता है उसी दाम से बाजारों में भी सामान मिलता है।लेकिन लोग ऑनलाइन ऐप पर ज्यादा खरीददारी करते हैं। ऐसे में ऑनलाइन ऐप को खत्म करने के लिए त्यौहारी सीजन में सभी व्यापारियों और कारोबारियों ने शहरवासियों के लिए विभिन्न ऑफर निकाले हैं, जिसमें मोबाइल के साथ गिफ्ट का प्रावधान और अन्य सामानों में 60 से 70 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है। सभी दुकानों में 50 प्रतिशत तक की छूट न्यूनतम रखी गई हैं। वहीं शहर के ज्वैलरों ने भी लोगों के लिए आर्कषक ऑफर का प्रावधान किया गया है। त्यौहारी सीजन के साथ इन दिनों शादी के सीजन भी चल रहे हैं। जिससे मालरोड के कारोबारियों ने कूपन सिस्टम का प्रावधान किया है। जिससे उपभोक्ताओं को लाखों रुपए और मंहगी सामग्री जीतने का ऑफर मिल रहा है।
Breakng
- आसमान में इंद्र और धरती पर सुखविंदर सकहर ढा रहे हैं हिमाचल में – मेला राम शर्मा।
- आपदा पीड़ितों के लिए भाजपा ने रवाना की राशन की राहत सामग्री
- जनता का पैसा अपने मित्रों पर लुटा रही सुक्खू सरकार : प्रताप सिंह रावत
- जंगल में बेचता था शराब, पुलिस ने दबोचा दो मामलों में 10 लीटर पकड़ी शराब
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
Monday, July 7