नाहन। बीते गत दिवस जब मुख्य आरक्षी कुलदीप कुमार सरकार द्वारा पारित किए गए कर्फ्यू आदेशों की अनुपालना हेतू बातापुल चौक पांवटा साहिब मे अपनी डियूटी पर तैनात था तो एक मोटर साईकिल No HP17F-2463 बाता मंडी की तरफ से आया। जिसे उसके द्वारा रोक कर घूमने का कारण पूछा तो मोटर साईकिल चालक ने बतलाया की वह गेहूं काट कर अपने घर जा रहा है, परन्तु पूछताछ के दौरान उसकी जेब मे कुछ सामान दिखाई दिया। जिस पर उसे जेब में रखे सामान के बारे में पूछा गया तो मोटर साईकिल चालक मौका से भागने लगा और मुख्य आरक्षी ने उसे रोकने की कोशिश की तो मोटर साईकल चालक ने मुख्य आरक्षी कुलदीप कुमार को घसीटते हुए सड़क पर गिरा दिया जिस कारण मुख्य आरक्षी कुलदीप कुमार को काफी चोटें आयी है। मोटर साईकल चालक का नाम अर्जुन सिंह निवासी बातापुल, तहसील पांवटा साहिब मालूम हुआ हैं। अर्जुन सिंह उपरोक्त द्वारा इस तरह लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान सरकार के आदेशों की अवहेलना उसके विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
Breakng
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
- जामना से पकड़ी 55 शीशीयां नशीला सिरप व 16,700 कैश, आरोपी गिरफ्तार
- एवीएन स्कूल के दो विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में मिला स्थान
- मोदी की ताकत का लोहा दुनिया मानती है लेकिन भारत के विपक्षी दलों को तकलीफ़ होती है : प्रताप सिंह रावत
Sunday, May 18