नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने बताया कि सिरमौर जिला के सभी विकास खण्डां की 259 ग्राम पंचायतों में 15 सितंबर, 2024 को विशेष ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जायेगा।
सुमित खिम्टा ने बताया कि इन ग्राम सभा बैठकों में गांव को खुले में शौच मुक्त व आदर्श गांव घोषित करना और सत्यापित गांवों के लिए प्रस्ताव पारित करना, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए लाभार्थियों की पहचान और मौजूदा शौचालयों की मरम्मत तथा प्लास्टिक कचरा प्रबंधन यूनिट स्थापना व पृथक्करण शेड की स्थापना के लिए भूमि का चयन आदि मदों पर चर्चा की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 राष्ट्रव्यापी स्तर पर मनाया जा रहा है जिसका उदेश्य समूचे देश में स्वच्छता में वृद्धि करना तथा सफाई रखने की आदतों को बढ़ावा देना है। हिमाचल प्रदेश में यह अभियान 17 सितंबर से 02 अक्तूबर, 2024 तक चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला की सभी ग्राम पंचायतों में गांवों व पंचायतों को शौच मुक्त व आदर्श गांव बनाने के लिए यह ग्राम सभा बैठक आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त सुमित खिम्टा ने सभी ग्राम वासियों से विशेष ग्राम सभा बैठकों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।
Breakng
- पच्छाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 7 पद भरे जाएंगे- सीडीपीओ
- रोटरी के नवनियुक्त प्रधान ने की उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मुलाकात
- छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा..
- विधान सभा उपाध्यक्ष का सिरमौर प्रवास कार्यक्रम
- सिरमौर में 40 सड़कों को 2.80 करोड़ का नुकसान, बिजली बोर्ड को भी बड़ा झटका
- किंकरी देवी के नाम पर संगडाह में प्रस्तावित पार्क का अधूरा निर्माण कार्य
Friday, July 11