हिदायतों के उल्लंघन पर नाई की दुकान सील, खुद जांचने पहुंच गए थे डीसी
नाहन। शहर के मालरोड पर कोविड-19 को लेकर जारी की गई हिदायतों के उल्लंघन पर प्रशासन ने एक अहम कार्रवाई की है। साथ ही यह भी संकेत दे दिया है कि वायरस के संक्रमण की आशंका को लेकर कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी। दरअसल, उपायुक्त डा. आरके परुथी ने स्वयं ही मालरोड स्थित एक नाई की दुकान में छापा मार दिया। इस दौरान पाया कि यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही थी, बल्कि कटिंग करने वाले युवक ने मास्क व एप्रन इत्यादि का इस्तेमाल नहीं किया था।
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने तुरंत ही जिला श्रम अधिकारी को दुकान सील करने के आदेश दिए। तुरंत कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया। उपायुक्त डाॅ. आरके परुथी ने कहा कि बार्बर यूनियन के साथ कई राउंड की बैठकें हो चुकी हैं। हरेक गाइडलाइन से अवगत करवाया गया है। ट्रेनिंग के अलावा सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है। बावजूद इसके कोई भी कोताही सहन नहीं की जा सकती है।
Breakng
- माजरा एस्ट्रोट्रफ मैदान में एक बिजली का कनेक्शन मात्र लगाने से पानी की व्यवस्था हो सकती है : अनुराग ठाकुर
- इनर व्हील क्लब क्लासिक ने उपायुक्त सिरमौर का किया भव्य स्वागत
- 22 मई के दिन आजाद हुए गुरुद्वारा पांवटा साहिब में मनाया शहीदी दिवस
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
Saturday, May 24