नाहन (हिमाचलवार्ता)। सिरमौर में दूसरे चरण का कोविड टीकाकरण अभियान शनिवार को पूरा हुआ। इस अभियान के चौथे और अंतिम दिन नाहन में नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी समेत 192 कर्मचारियों को कोविड टीके लगाए गए। हालांकि, दूसरे चरण में भी 50 % लक्ष्य ही पूरा किया जा सका। जिला में कोविशील्ड टीके लगाने के दूसरे चरण का शुभारंभ बुधवार को नाहन में उपायुक्त डॉ. आरके परूथी को यह टीका लगाने के बाद शुरू किया गया था। दूसरे चरण में तीन हजार लोगों को कोरोना टीके लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा था। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य…
Author: Himachal Varta
एचआरटीसी बस का अचानक टूटा पट्टा, चालक की सूझबूझ से… नाहन (हिमाचलवार्ता)। श्री रेणुका जी मार्ग पर बडोलिया पुल के समीप उस समय अफरा तफरी मच गई जब नाहन से घाटो जा रही एचआरटीसी बस का अचानक ही पट्टा टूट गया। इस दौरान चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया जिससे बस में मौजूद तकरीबन 50 सवारियों की जिंदगी बच गई। वही बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 3:30 बजे के आसपास एचआरटीसी की बस नाहन से घाटो के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। सिरमौर के पांवटा साहिब के बायला गांव की 21 साल की सपना ने हैवी व्हीकल लाइसेंस हासिल कर युवतियों के लिए रोजगार का एक और रास्ता दिखाया है। सपना ने बस ड्राइवर के रूप में अपना करियर शुरु किया है। सपना ने अपना सपना पूरा करने के लिए बाकायदा ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण लिया और उसके बाद इतनी कम उम्र में पहली हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर बन गई हैं। सपना का सपना है कि वह एचआरसीटी बस ड्राइवर बनें। बागबाहरा गांव के संजीव कुमार और सुनीता देवी की बेटी सपना को बचपन से ही ड्राइविंग का…
शिमला (हिमाचलवार्ता)। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला चम्बा की पांगी घाटी के जुकारू मेले पर प्रदेशवासियों विशेषकर पांगी के लोगों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक है और ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा के साथ समृद्ध जनजातीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है। विधायक भरमौर जियालाल ने भी क्षेत्रवासियों को जुकारू मेले की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
नाहन (हिमाचलवार्ता)। पांवटा साहिब में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का लोगों में उत्साह देखने को मिला। पांवटा में हुए ड्राइविंग टेस्ट में 287 लोगों ने ड्राइविंग टेस्ट की शारिरिक परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं एमवीआई सिरमौर जतिन मेहता ने बताया कि कोविड-19 नियम के तहत ही सारी ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया हो रही हैं। उन्होएँ बताया कि पिछले कुछ समय से ड्राइविंग टेस्ट देने व लाइसेन्स बनवाने में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं। कोविड महामारी दौरान फिजिकल टेस्ट में लोग मास्क पहनकर आ रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका विभाग लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी…
पुलिस ने 45 वर्षीय व्यक्ति से बरामद की अवैध शराब नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर की तहसील पांवटा साहिब के पुरूवाला पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 45 वर्षीय अशोक निवासी रामपुरघाट के रूप में हुई है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने पांवटा साहिब रामपुर घाट मार्ग पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान अशोक कुमार एक कैनी लेकर पैदल जा रहा था। उसने जैसे ही पुलिस को सामने देखा वह…
नाहन (हिमाचलवार्ता)। उपमंडल पांवटा साहिब के पुरूवाला, माजरा, शिलाई में पुलिस ने माइनिंग एक्ट, यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों व बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक भी किया है। बता दे कि पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे 19 लोगों के चालान काट कर 19,000 रुपए जुर्माना वसूला। तो वहीं यातायात नियमों का पालन ना करने पर 246 चालकों का चालान कर 55,700 रुपए जुर्माना वसूला। इसके अलावा पुलिस ने कोटपा एक्ट में 20 लोगों के चालान कर 2000 रुपए जुर्माना वसूला। माइनिंग एक्ट के दौरान…
रेणुकाजी (हिमाचलवार्ता)। उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले दूरदराज गांव पुन्नरधार तहसील नौहराधार के मनोज कुमार ने हिमाचल सेवा आयोग द्वारा आयोजित एलाइड परीक्षा उत्तीर्ण कर इलेक्शन कानूनगो का पद हासिल किया। मनोज कुमार चौहान के पिता योगिन्द्र चौहान आयुर्वेदिक विभाग में चीफ फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत है जबिक माता श्रीमति सुदेश कुमारी चौहान गृहणी है। वहीं उनकी इस कामयाबी से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के अन्य छात्रों के लिए भी वह प्रेरणा स्रोत बने।