नाहन 08 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- उत्तर भारत की प्रतिष्ठित मैनकाइंड फार्मा कंपनी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए जगदीश चन्द जुनेजा ट्रस्ट की स्थापना कफोटा पांवटा साहिबमें की है जिसके अंतर्गत जगदीश चन्द जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल पिछले कई वर्षों से चलाया जा रहा है . इस अस्पताल में सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण और योग्य डॉक्टर्स तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध हैं. इस अस्पताल की स्थापना का उद्देश्य क्षेत्र के लोंगों को सस्ते दर पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना है। अस्पताल प्रबंधन के डॉ. संजीव सहगल ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में मैनकाइंड अस्पताल प्रबंधन…
Author: Himachal Varta
नाहन08जून (एसपी जैरथ)( हिमाचल वार्ता न्यूज) :- जिला सिरमौर में एक्सपायरी खाद्य पदार्थ बेचे जाने का धंधा जबरदस्त तरीके से फल फूल रहा है। आम लोगों के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग भी नाकाम नजर आ रहा है। नाहन के एक उपभोक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दुकानदार की दुकान से उन्होंने रियल का जूस खरीदा था। घर जाकर जब उनके बच्चों ने रियल जूस के डिब्बे पर मैन्युफैक्चरिंग डेट देखी तो सबके होश उड़ गए। डिब्बे पर मैन्युफैक्चरिंग डेट 15 जुलाई 2021 लिखी हुई थी। जबकि अनार के जूस के इस डिब्बे के…
नाहन 08 जून (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- विधायक एवं पूर्व अध्यक्ष हि.प्र. विधानसभा डा. राजीव बिन्दल ने आज नाहन में 14वंीं जिला स्तरीय आईटीआई छात्र खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आईटीआई परिसर नाहन में शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में जिला की 14 टीमों के करीब 326 छात्र बास्केटबाल, वॉलीबाल, खो-खो, कबडडी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रदेश सरकार के तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग के माध्यम से चल रहे आईटीआई संस्थानों के माध्यम से जहां हमारे युवाओं को रोजगार के शानदार अवसर उपलब्ध…
नाहन 08 जून (एसपी जैरथ) ( हिमाचलवार्ता न्यूज):- हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर के कार्यकारी जिला महासचिव व अध्यक्ष नाहन इकाई आकाश विश्नोई ने सभी विभागीय संगठनों के अध्यक्षो से उनके मांग पत्र व समस्याओं को लिखित रूप में सौंपने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष सिरमौर के आदेशानुसार जिला उपायुक्त सिरमौर के साथ इसी माह जेसीसी की बैठक आयोजित की जानी है। ऐसे में सभी विभागों के जिलाध्यक्ष व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के समस्त इकाई के प्रधान अपना-अपना मांग पत्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र नाहन कार्यालय के अधीक्षक के पास दो से तीन दिन…
नाहन 08 जून (एसपी जैरथ) ( हिमाचलवार्ता न्यूज):- राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर कार्य कर रही एचईएस इन्फ्रा कम्पनी का उत्तरी कैंची के समीप डंपिंगयार्ड गिरने से कम्पनी की कार्यप्रणाली फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जहां क्षेत्रीय लोगों में कम्पनी के खिलाफ रोष व्याप्त है वहीं राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियरों की कार्यकारणी पर सवालिया निशान लगने लाजमी है। जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर उतरी कैंची के समीप बने डंपिंगयार्ड की क्रेटवायर अचानक गिर गई है। बताया जा रहा है कि, डपिंगयार्ड में क्रेटवायर का कार्य स्थानीय पेटी ठेकेदार को दिया गया था। पेटी ठेकेदार ने अतिरिक्त…
नाहन08 जून ( हिमाचलवार्ता न्यूज) :- कृषि विज्ञान केंद्र, सिरमौर धौला कुआं द्वारा ग्राम पंचायत बागपशोग में प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें सौ से अधिक किसानों ने भाग लिया I शिविर में विभिन्न खेती विषयों जैसे की बांस की खेती, लाभदायक सब्जी उत्पादन, उत्तम चारा उत्पादन, फसलों में खरपतवार प्रबंधन, फसलों में पानी का उचित उपयोग, मौसम अनुकूल खेती कार्य, दामिनी एप, सुरक्षित भोजन बेहतर स्वास्थ्य, फसलों की बीमारियों का प्रबंधन, आदि पर चर्चा हुई I सात जून को विश्व खाद्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है I इस…
देहरादून 07 जून ( हिमाचल वार्ता न्यूज) मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी क्षेत्र में एक आश्रम के घाट पर पांच साल की मासूम बच्ची गंगा के तेज बहाव में बह गई। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और बच्ची की तलाश को गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
पांवटा साहिब 07 जून ( हिमाचलवार्ता न्यूज) :- भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह पाँवटा में मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों बारे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। वह पार्टी द्वारा दिए कार्य को समय अवधि के दौरान पूरा करने के निर्देश दिए गए। मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता द्वारा कार्यकर्ताओं को कहा गया कि अब हिमाचल में चुनाव की तिथि नजदीक आ गई है। सभी कार्यकर्ता अपनी कमर कसले। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याण योजनाओं बारे साथ ही साथ लोकप्रिय…