शिलाई। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नेता बौखला गए हैं और घटिया राजनीति में उतारू हो गए है। कांग्रेस पार्टी के आरोप सत्यता को कोसो दूर हैं। कांग्रेस पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। तभी तो इनके नेताओ की अलग अलग बेतुकी प्रतिक्रिया आ रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बलदेब तोमर ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। इसीलिए कांग्रेस के नेता बेतुकी बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओ के बयान निराधार व तथ्य से परे हैं।
उनका यह कहना गलत है कि सरकार किसी भी प्रकार के सुझाव नहीं लेती हैं। तोमर ने कहा कि अगर कांग्रेस एकमत से अपना सुझाव पत्र मुख्यमंत्री को भेजेंगे तो वह उस पर विचार करेगे, लेकिन ऐसा नही है, कांग्रेस के नेता कोई कुछ बोलता है तो कोई कुछ ओर आपस मे मेल नही मिलता है।
जिससे मुख्यमंत्री को उनके सुजाव में छटनी करने में काफी परेशानी होती हैं। उन्होंने कहां की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम के काम की बहुत तारीफ की है और उनके कार्यो को काफी सराहा हैं।
कांग्रेस के छोटे नेता जो बयान देते हैं उनकी बयानबाजी से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बलदेब तोमर ने कहा कि कांग्रेस सैनिटाइजर घोटाले पर जो हल्ला मचा रही है वह गलत है, जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह मामला सामने आते ही उस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की ओर दोषियों को बक्शा नही जाएगा इसका भी आश्वासन दिया है।
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस को प्रदेश सरकार के और केंद्र सरकार के अच्छे कार्य तो दिखते नहीं है ओर तथ्यहीन बयान बाजी कर मीडिया में बने रहना चाहते है।
प्रदेश की जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने इस आपदा में इस देश के लोगो को 20 लाख करोड़ रपये का राहत पैकेज दिया है। जिससे इस देश की जीडीपी बढ़ेगी।
बलदेब तोमर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमे उन्होंने कोविड-19 फण्ड का दुरुपयोग की बात की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता न तो कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ पा रहे है ओर न ही जनता के हितों की लड़ाई लड़ पा रही है। कांग्रेस हास्य का पात्र बन चुकी है और एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में मिलने गया था। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी उपस्थित नहीं थे। कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। प्रदेश में कांग्रेस का बजूद समाप्त होता जा रहा है।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Tuesday, May 20