नाहन (संजय सिंह)। लॉकडाउन के दौरान प्राईवेट गाड़ियों वाले ग्रामीण क्षेत्रों से सवारियां ढोकर खूब चांदी कूट रहे हैं जिससे प्रदेश सरकार को लाखों रूपये का चूना लग रहा है । बता दें कि प्रदेश में गत 21 मार्च से लॉकडाउन के कारण सभी बसें बंद है और इस दौरान बिमार व्यक्तियों के लिए दवा व अन्य आवश्यक सामान लाने के लिए गांव के लोगों को गाड़ी हायर करके चणडीगढ अथवा शिमला आदि जाना पड़ता है जिसके एवज मे उनको भारी भरकम रकम अदा करनी पड़ रही है और लोगों की मजबूरी देखकर प्राईवेट गाड़ी वाले इसका खूब फायदा उठाते हैं।
प्रभावित लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रासूमांदर व पझौता क्षेत्र से विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए प्राईवेट गाड़ी के मालिकों द्वारा क्रमशः 5,000 से 6,000 रुपए की राशि वसूल की जाती है । गौर रहे कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत पंजीकृत निजी वाहन का इस्तेमाल टैक्सी के रूप में नहीं किया जा सकता है जिसके लिए विशेष परिस्थिति में परिवहन विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है । सबसे अहम बात यह है कि नाहन प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां पर कोई न ही कोई टैक्सी यूनियन है और टैक्सी स्टैंड। पर प्राईवेट गाड़ियों को जमघट लगा रहता है। यहीं नहीें शहर के किसी भी स्थान पर परिवहन विभाग द्वारा कोई टैक्सी रेट और टैक्सी नंबर प्रदर्शित नहीं किए गए है और आवश्यकता पड़ने पर मजबूरन प्राईवेट गाड़ी को हायर करना पड़ता है । सबसे अहम बात यह है कि प्राईवेट गाड़ी वालों को सवारियां ढोने पर किसी प्रकार का टैक्स अदा नहीें करना पड़ता है । इसी कारण लोग प्राईवेट नंबर लेकर गाड़ी का सवारियों को ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नाहन से जब इस बारे पूछा गया कि प्राईवेट गाड़ी धारकों द्वारा अपने वाहन का प्रयोग टैक्सी के रूप में किया जा रहा है । जिस पर उन्होने बताया कि अभी तक उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21