माइनिंग विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
कहा, माइनर मिनरल की गैर कानूनी निकासी संबंधी हैल्प लाइन नंबर पर दी जा सकती है सूचना
होशियारपुर/चंडीगढ़। डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि जिले में अवैध माइनिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी व यदि कोई ऐसा मामला सामने आया तो संबंधित व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वे आज माइनिंग विभाग व जिला पुलिस के अधिकारियों को बैठक के दौरान हिदायत कर रहे थे।
श्रीमती अपनीत रियात ने माइनिंग विभाग व जिलान पुलिस के अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि आपसी तालमेल कर गैर कानूनी माइनिंग रोकने के लिए लगातार चैकिंग करनी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पंजाब-हिमाचल सीमा के नजदीक इलाकों में चैक पोस्ट बनाई जाएं, ताकि जिला पुलिस सहित माइनिंग विभाग के अधिकारियों की टीमें बना कर 24 घंटे निगरानी रखनी यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी तौर पर हिमाचल से होती माइनिंग को भी सख्ती से रोका जाएगा।
श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अवैध माइनिंग के खिलाफ काफी गंभीर है व उनके दिशा-निर्देशों पर जिले में ऐसा अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने माइनिंग विभाग के अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जिला पुलिस के साथ तालमेल कर विशेष निगरानी रखी जाए व यदि कोई अवैध माइनिंग का केस सामने आता है, तो तुरंत कार्रवाई यकीनी बनाई जाए। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) श्री हरप्रीत सिंह सूदन, माइनिंग अधिकारी श्रीमती हरजोत कौर, एस.डी.ओ. श्री आलोक चौधर व श्री राजीव कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21