नाहन। सिरमौर जिला में आज जिला मुख्यालय नाहन और पांवटा साहिब को छोड़कर पूरे जिला में संपूर्ण लॉकडाउन रहा। सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित क्षेत्रों में सिर्फ एसेंशियल सर्विसेज से जुड़ी सेवाएं जारी रही।
जिला में लोग संपूर्ण लॉक डाउन का बखूबी पालन करते नजर आए। संपूर्ण लॉकडाउन के चलते हरिपुरधार बाज़ार भी आज पूरी तरह से बंद रहा। यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि क्षेत्र में लोग लॉकडाउन और कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन कर रहे है।
हरिपुरधार चौकी के इंचार्ज गोविंद राम ने बताया कि पुलिस द्वारा यहां लोगों को कोरोना वायरस के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में छूट के दौरान जब लोग खरीदारी करने आते हैं तो उनको मास्क पहनने की अपील के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया जाता है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि जिस तरीके से लोग अब लॉकडाउन के बीच जारी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे है उससे साफ है कि कोरोनावायरस के प्रति लोगों में जागरूकता आ गई है।