शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय कोरोना के चलते सील कर दिया गया है और प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू सेल्फ क्वारंटाइन में चले गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनियुक्त प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू अपने ही कार्यालय में एक व्यक्ति से मिले थे। ये व्यक्ति कुंडू को पुलिस महानिदेशक बनने पर बधाई देने के लिए दिल्ली से आया था और वापस दिल्ली जाने पर वह व्यक्ति 8 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया और आज 9 जून को उसकी मौत भी हो गई। ये व्यक्ति पहली जून को प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू से उनके कार्यालय में मिला था। सूत्रों के अनुसार ये मुलाकात सिर्फ दो मिनट की थी और इस दौरान सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया गया। लेकिन बाद में व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई।
इसकी जानकारी मंगलवार को मृतक के बेटे ने डीपीजी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मुख्यालय को सील कर दिया गया है। न किसी को अंदर जाने और न बाहर आने की अनुमति है। वहीं डीजीपी संजय कुंडू होम क्वारंटीन हो गए हैं। पुलिस मुख्यालय में डीजीपी के स्टाफ के साथ 28 लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं। मुख्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है।
Breakng
- पुलिस लाइन नाहन में 10.60 करोड़ के रेजिडेंस ब्लॉकों का सोलंकी ने किया शिलान्यास
- नाहन चौगान में खालसा फुटबॉल कप संपन्न, चंडीगढ़ बना विजेता
- नशीले कैप्सूल रखने पर 10 साल की सजा व पांवटा के व्यक्ति को भी 5 साल का कठोर कारावास
- सहीराम के निधन पर जिला सिरमौर में शोक की लहर : प्रताप सिंह रावत
- मिशन सिंदूर की सफलता पर मातृशक्ति ने निकाली सम्मान रैली
- नाहन फाउंड्री को फिर से शुरू करने के समिति कर रही प्रयास
Tuesday, May 27