
आदेशानुसार पौण्टा साहिब नगर परिषद के वार्ड नंबर 9 में मुन्ना लाल वाली गली की दोनों तरफ श्री इन्दर मोहन और श्री सूर्य प्रकाश के घर से श्री संजीव शर्मा और मोहम्मद हनीफ के घर तक का क्षेत्र तथा देवीनगर की सम्पूर्ण पुलिस कॉलोनी को कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है। इसी प्रकार, वार्ड नंबर 12 की एकता कॉलोनी की दोनों तरफ श्री अतुल चौधरी और श्री ओ पि सिंगला के घर से श्री सतीश शर्मा और श्री रामेश्वर के घर तक व सैनी सदन की दोनों तरफ का क्षेत्र, श्री होरी लाल के घर से श्री राकेश भरद्वाज और श्रीमती त्रिशला देवी के घर तक का क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है।
ग्राम पंचायत माजरा में माजरा चौक से एसबीआई माजरा तक लिंक रोड की दोनों तरफ का क्षेत्र, ग्राम पंचायत डांडा में गांव डांडा-पांगर का सम्पूर्ण वार्ड नंबर 5, ग्राम पंचायत मुगलांवाला-करतारपुर के गांव सिरमौरी ताल में जीत सिंह की दुकान से लेकर श्री रमेश कुमार पुत्र श्री बाली राम सदस्य वार्ड नंबर 1 के घर तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है। इसी प्रकार, ग्राम पंचायत धौलाकुआं में धौलाकुआं-गिरिनगर रोड पर धौलाकुआं-बाइला चौक से सुनकर नंदी पुल तक दोनों तरफ का क्षेत्र, धौलाकुआं-बाइला चौक से राष्ट्रिय उच्चमार्ग 72 पर स्थित शराब की दुकान के दोनों तरफ का क्षेत्र, धौलाकुआं-बाइला चौक से राष्ट्रिय उच्चमार्ग 72 पर बिशन मिठाई की दुकान तक का क्षेत्र कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है।
ग्राम पंचायत कुंजा-मत्रालयों में श्री अरविन्द कुमार और श्री अजीत तोमर के घर से श्री रति राम और श्री अमित कुमार के घर तक दोनों तरफ का क्षेत्र और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बायीं तरफ श्रीमती गीता ठाकुर के माकन नंबर 68 से एस एम त्रिपाठी के माकन नंबर 74 तक तथा दायीं दिशा में श्रीमती गीता चौहान के माकन नंबर 81 से श्री जागर कपूर के माकन नंबर 75 तक का क्षेत्र भी कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है।
ग्राम पंचायत बद्रीपुर में वार्ड नंबर 2 की दोनों तरफ श्री हरी चंद सेवानिवृत शिक्षक के घर से और आर्मी कोचिंग सेंटर परशु राम कॉलोनी किशनपुरा रोड बद्रीपुर से श्री सुधीर गुप्ता के घर तक और श्री सुखबीर सिंह गुर्ज्जर के घर तक का क्षेत्र भी कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है।
ग्राम पंचायत सतौन में सम्पूर्ण वार्ड नंबर 5 और 7 का क्षेत्र भी कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया गया है।