नाहन (हिमाचलवार्ता)। जिला सिरमौर में निर्विरोध पंचायत चुनाव का सिलसिला निरंतर जारी हें। इसी कड़ी में अब ग्राम पंचायत लाना चेता में प्रधान सहित सभी पदों के लिय निर्विरोध प्रत्याशी को हराए जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत लाना चेता रेणुका क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण हें जहां 2000 से अधिक मतदाता हें तथा विभिन्न गांव में रेणुका एवं पच्छाद दो विधानसभा चुनाव क्षेत्र के लोग निवास करते हें।
पूर्व प्रधान दलीप सिंह चौहान, राजेन्द्र सिंह, सुनिल कुमार, पृथवी राज चौहान, वरिष्ठ नागरिक तपन्द्र सिंह, सेवक राम, सुर्जित सिंह तोमर, लौकेद्र चौहान, नरेन्द्र ठाकुर, सतपाल चौहान आदि ने पंचायत द्वारा आयोजित आम सभा में भावी प्रत्याशी रंजना तोमर, दीपिका चौहान एवं हेमंती देवी को रीना देवी के पक्ष में अपना नामांकन न भरने के लिय प्रेरित कर पंचायत के विकास हेतु परस्पर मेल मीलाप बनाने के उदेश्य से निर्विरोध ही रीना देवी को प्रधान के साथ साथ उप प्रधान एवं अन्य वार्ड सद्स्य भी निर्विरोध ही चुनने का निर्णय लिया।