चंडीगढ़, (हिमाचलवार्ता)। हरियाणा सरकार ने जिला सिरसा के ऐलनाबाद-46 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए 30 अक्तूबर,2021 (शनिवार) को होने वाले मतदान के मद्देनजर इस विधान सभा क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र के तहत आनी वाली सभी दुकानों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित किया है ताकि इस क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस बारे में श्रम विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है।