नाहन-हिमाचलवार्ता5-जनवरी (संजय सिंह) :- विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिन्दल ने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 6 जनवरी 2022 प्रातः 11 बजे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के सीटी स्कैन मशीन और डिजिटल एक्स-रे मशीन का शिमला से ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे।
डॉक्टर बिन्दल ने कहा कि मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के जन्म दिवस पर यह नाहन और सिरमौर के लिये नए वर्ष का उपहार है।
उन्होंने कहा कि 5.18 करोड़ रुपये की लागत से सी टी स्कैन मशीन जबकि 1.03 करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित की गई है।
डॉक्टर राजीव बिन्दल ने कहा कि नाहन में 260 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा की मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भवन के प्रथम चरण में 11 मंजिल प्रशाशनिक एवं अस्पताल भवन का कार्य चल रहा है और हाल ही में मिली वन विभाग की स्वीकृति के उपरांत 11 मंजिला दूसरे भवन का कार्य भी अब शीघ्रता से आरम्भ होगा।
डाक्टर बिन्दल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद और मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के शानदार नेतृत्व में डॉक्टर यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में हजारों-लाखों रोगियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में बेहतरीन उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन और डिजिटल एक्स-रे की स्थापना से हर प्रकार के मरीजों के बेहतरीन उपचार में लाभ होगा।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Monday, May 19