पाँवटा साहिब 25 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- पांवटा साहिब के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आईआईएम के प्रोफेसर के घर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े घर का ताला तोड़कर चार लाख रुपए के जेवरात और अन्य सामान पर हाथ साफ किया है। प्रोफेसर ने इसकी शिकायत पुरूवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांडिचेरी के रहने वाले एम पचयप्पन पांवटा साहिब में स्थित आईआईएम में बतौर प्रोफेसर तैनात हैं तथा वह हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते हैं तथा प्रोफेसर एम पचयप्पन अपने परिवार के साथ हरिपुरधार घूमने गए हुए थे।
जब वे परिवार सहित वापिस अपने कमरे में आये तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था जब अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा हुआ था अलमारी के अंदर से करीब 4 लाख रुपए के जेवरात और बैंक पासबुक सहित अन्य कागजात गायब थे। उसके बाद इसकी शिकायत पुरूवाला पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है।शिकायत मिलने के बाद जांच में जुट गई है। डीएसपी पांवटा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।