राजगढ 27 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ):- जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के देवटी मझगांव निवासी विद्यानंद सरैक को पद्म पुरस्कार से नवाजा गया है। जबकि पच्छाद विधानसभा क्षेत्र स्थित बडू साहिब के फाउंडर बाबा इकबाल का नाम भी पद्म श्री के लिए शामिल किया गया है। उनका नाम हिमाचल की जगह पंजाब से चयन किया गया है।
विद्यानंद सरैक को वर्ष 2017 में लोक संस्कृति संरक्षण के लिए राष्ट्रपति अवार्ड भी मिल चुका है। 82 वर्षीय विद्यानंद सरैक आज भी हिमाचली लोक गायन, उपन्यास तथा हिमाचली लोक संगीत तथा सीहटू नृत्य के लिए अपनी विशेष पहचान रखते हैं। 8 वर्ष की आयु में विद्यानंद सरैक ने दिल्ली में ऑल इंडिया रेडियो पर अपना पहला प्रोग्राम दिया था। 3 वर्ष पूर्व भी राष्ट्रपति ने दिया था पुरस्कार उसके बाद उन्होंने देशभर में अनेकों प्रोग्राम दिए। पिछले कुछ वर्षो से वह आसरा चूड़ेश्वर कला मंच के संरक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। विद्यानंद सरैक ने हिमाचली तथा जिला सिरमौर की पारंपरिक, सांस्कृतिक तथा सांस्कृतिक विरासत को उपन्यासों, किताबों में भी उतारा है। विद्यानंद सरैक को लिटरेचर एंड एजुकेशन में पदम श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा।