पाँवटा साहिब 27 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :– मंडल पांवटा साहिब के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बदमाशों के निशाने पर हैं। अज्ञात बदमाशों ने इस बार यहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर करीब चार घरों के पानी के मीटर पर हाथ साफ किया है। शनिवार को भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ही अज्ञात बदमाशों ने आईआईएम सिरमौर के एक प्रोफेसर के घर पर ताला तोड़कर लाखों रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में करीब चार परिवारों के घर से पानी के मीटर अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि जब सुबह लोगों के घरों में पानी की टंकी में पानी नहीं आ रहा था तो उन्होंने बाहर जाकर देखा तो पानी की लाइन से मीटर ही गायब थे।
बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अज्ञात बदमाश सक्रिय है तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि शनिवार को भी आईआईएम सिरमौर में कार्यरत एक प्रोफेसर के घर के ताले तोड़कर भी अज्ञात बदमाशों ने चार लाख रुपए की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया था। अब अज्ञात बदमाशों के निशाने पर लोगों के घरों के पानी के मीटर है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग चिंतित है। तथा लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।