नाहन संजय सिंह 28 जनवरी {हिमाचलवार्ता न्यूज़}:-बिंदल बोले लोगों को गुमराह कर रहे कांग्रेस नेता
जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगती देवनी पंचायत के डांडिपुर गांव की सड़क को लेकर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने आ गई है। डांडीपुर गांव की सड़क समस्या को लेकर 2 दिन पहले कांग्रेस नेता नसीम मोहम्मद दिदान मीडिया के सामने आए थे और उन्होंने सड़क निर्माण ना होने के लिए मौजूदा सरकार को जिम्मेवार ठहराया था।
जिला मुख्यालय नाहन में आज मीडिया से बात करते हुए स्थानीय भाजपा विधायक राजीव बिंदल ने कांग्रेस नेता नसीम मोहम्मद दीदान पर पलटवार किया है और सड़क सुविधा ना मिलने के लिए यहां पूर्व सरकार को जिम्मेवार ठहराया है ।
राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र से अधिकतर समय कांग्रेस ने ही प्रतिनिधित्व किया है यदि कांग्रेस नेता इस गांव की समस्या को लेकर इतना गंभीर रहते तो आज तक सड़क का निर्माण कर लिया होता बिंदल ने कहा कि डांडिपुर गांव की समस्या को लेकर मौजूदा सरकार गंभीर है और मौजूदा में फॉरेस्ट क्लीयरेंस ना मिलने के चलते सड़क निर्माण नहीं हो पा रहा है।
बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2018 में खुद इस सड़क का शिलान्यास किया है। बिंदल ने कहा की सड़क की समस्याओं को लेकर वह खुद चिंतित है और चाहते हैं कि गांव के लोगों को जल्द से जल्द सड़क सुविधा मिले।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मुख्य मार्ग को दुरुस्त करने में पूर्व सरकार नाकाम रही है ऐसे में ब्रांच सड़कों को बनने में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर पूर्व सरकार ने फॉरेस्टक्लीयरेंस को लेकर कोई मामला नहीं उठाया था ऐसा में इस सड़क निर्माण में वक्त लगेगा।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा देवनी पंचायत में करीब 40 करोड़ रुपए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं पर खर्च किए जा रहे है जो शायद कांग्रेस नेताओं को नजर नहीं आ रहे