पाँवटा साहिब 29 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- पांवटा साहिब के शिवपुर में एक 28 वर्षीय युवती ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के शिवपुर निवासी 28 वर्षीय परमजीत कौर ने दिन में अचानक अपने घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब युवती की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों का पता चला। जिसके बाद परिजन युवती को तुरंत गंभीर अवस्था में उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है। अभी तक युवती के जहरीला पदार्थ निगलने के कारणों का पता नहीं लग पाया। फिलहाल पुलिस टीम जांच में जुट गई है। सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के वरिष्ठ चिकित्सक डा. राजीव चौहान ने बताया कि एक युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था जहां पर युवती ने दम तोड़ दिया ।