पाँवटा साहिब 31 जनवरी (हिमाचलवार्ता न्यूज़ ) :- आंज भोज के शिवा में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिवा बस स्टैंड के पास सूबे की जनता को 4.50 करोड़ की राशि से भरली से बनोर तक टाइरिंग के लिये भूमि पूजन किया। इस सड़क के लिये यह राशी सडक़ में होने वाली टाइरिंग करने के साथ साथ डंगे, क्रैटवाल,के अलावा भोंवरेड खड़ में पुलिया का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने लगभग सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में विदिवत पूजन किया। उन्होंने अब्राड हुए संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता संबंधी सख्त आदेश दिए।
शिवा पंचायत की प्रधान बबिता परमार ने सुनोग स्कूल का नाम बदल कर शहिद रवीन्द्र सिंह के नाम पर करने की सिफारिश की। इससे पहले उन्होंने अम्बोया मे गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मूर्ति का उद्घाटन किया।
गौरतलब है कि भरली से शिवा बनोर के लिये पहले भी टेंडर हो चुका हैं 2012 में इस पुलिया के शिलान्यास तत्कालीन मंत्री रवीन्द्र रवि ने किया था लेकिन पुल का निर्माण आज तक नही हुआ। अब सूबे की जनता एक बार फिर उम्मीद लगा रही है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रमेश कुमार, प्रधान दौलत राम, वर्तमान प्रधान बबिता परमार, सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें