पांवटा साहिब 09 मई (हिमाचल वार्ता न्यूज) :- पांवटा साहिब के रामपुरघाट मे अवैध खनन करते हुए पांच ट्रैक्टरों को विभागीय टीम ने जब्त कर ट्रैक्टर मालिकों व चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। वनमंडल के रामपुर घाट वन क्षेत्र मे वन परिक्षेत्राधिकारी सुप्रभात ठाकुर के नेतृत्व मे 14 सदस्यीय विभागीय टीम ने सुबह छापेमारी कर कार्रवाई की।
टीम मे वनखंड अधिकारी छछेती इंदर , वनखंड अधिकारी गोरखपुर हरि सिंह , वनरक्षक वीरेन्द्र , विजय , अनिल , सुरजीत , रतन , प्रवीण , संदीप , इंदर , दीपराम व वनकर्मी तोताराम , कीर्तन ने कारवाई करते हुए यमुना नदी मे अवैध खनन कर रहे 5 ट्रैक्टरों को सीज़ किया। मतरालियों निवासी खननकर्ताओं के इन ट्रैक्टरों को जब्त कर पांवटा ईको-पार्क मे लाया गया। मौके पर पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया।
बार-बार वृहद क्षेत्र में अवैध खनन करने हेतु अवैध खनन कर्ताओं पर पांवटा थाना के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है व ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है। पुलिस द्वारा मामले में आगामी जांच की जा रही है। वही रामपुर घाट क्षेत्र में की गई एक अन्य विभागीय कारवाई मे बिना एम-फार्म के रेत ढोते पाए गये एक ट्रैक्टर पर 24000 रुपये जुर्माना किया गया
।
।