नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर बहनों में उत्साह साफ-साफ देखा जा सकता है। तो वहीं दूसरी तरफ इस त्योहार को लेकर जिला मुख्यालय नाहन का बाजार भी सज चुका है। दिल्ली गेट से लेकर बस स्टैंड तक दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां सजी हुई दिखाई दे रही है। व्यापारियों ने बड़ी मात्रा में राखियां मंगाकर स्टॉक कर लिया है। इधर चूड़ी, बिंदी, कंगन, कपड़ा आदि के व्यापारियों ने भी खूब सारी तैयारी कर रखी है।
बता दें कि रक्षा बंधन का पर्व हर वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बदले में भाई अपनी बहनों को उसकी रक्षा का वचन देते हैं। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन का त्योहार इस साल 11 अगस्त दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। ऐसे में बहने भी अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए खरीददारी में जुट गई है।
रक्षाबंधन को लेकर शहर में बाजार भी रंग बिरंगी राखी से सज चुका है। शहर के दिल्ली गेट, छोटा चौक, बड़ा चौक, गुन्नू घाट और बस स्टैंड स्थित दुकानों में आकर्षक राखियां उपलब्ध है। बाजार में दस रूपए से लेकर 500 रूपए तक की राखियां उपलब्ध है। बहनो ने अपने भाईयों के लिए राखियों की खरीदारी शुरू कर दी है। एक तरफ जहाँ छोटे बच्चे कार्टून की राखियों को ज्यादा पसंद कर रहे है तो वहीं बड़े साधारण से दिखने वाले धागों को तरजीह दें रहे हैं।
बच्चों के लिए खास खिलौनों व लाइट्स वाली राखियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। लाल, पीली, नीली व हरी लाइट्स के साथ राखियां बच्चों के लिए बाजार में है। कपड़े की दुकानें एवं गिफ्त की दुकानें भी रक्षाबंधन को लेकर सज चुकी है। पर्व के लिए कपड़े, ड्राईफ्रूट्स से लेकर गिफ्ट आइटम बेचने वालों की दुकानों पर भी रौनक दिखाई दे रही है। खास तौर पर कपड़ो की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी हुई है और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। इसके साथ ही मार्केट में भी पहले के मुकाबले लोगों की आवाजाही बढ़ गई है।