नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पांवटा साहिब में भगाणी वन परिक्षेत्र की टीम ने रात अंधेरे एक व्यक्ति को खैर के सूखे पेड़ काटते धरा, जबकि अन्य एक फरार बताया जा रह है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम परिक्षेत्राधिकारी मामराज, वनखंड अधिकारी रजनीश , वनरक्षक प्रवीण, रोहित, कपिल वनकर्मी मदन जब रात्रि गश्त के दौरान भगाणी में आरा मशीन से आरा चलने को आवाज सुनाई दी। टीम ने तुरंत कार्यवाई करते हुए क्षेत्र की घेराबंदी की व एक व्यक्ति को पकड़ा,एक व्यक्ति मौके से भागने में सफल रहा। इस दौरान कटान स्थल का मुआयना करने पर टीम ने देखा की खैर के तीन छोटे सूखे पेड़ कटे गए है। लकड़ी को आरे सहित मौके से ही बरामद किया गया।लकड़ी काटने वाले दोनो अभियुक्त श्यामपुर के निवासी पाए गए। डीएफओ कुणाल अंगरीश ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग ने इस मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा है दुसरा व्यक्ति फरार होने में कामयाब हुआ है
।