नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- पावंटा साहिब में हिट एंड रन का मामला 7 दिसंबर 2022 का पुलिस थाना में दर्ज हुआ। जिसमें तेज रफ्तार कार ने एक बाईक सवार को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया था,तफ़्तीश जारी रखते हुए पुलिस ने वाहन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने यातायात नियमों के तहत कार्यवाई करते हुए धारा 279,337 304A आईपीसी और 187 मोटर व्हीकल एक्ट में चालक के खिलाफ कार्यवाई अमल में लाई हैडीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि गाड़ी को पुलिस ने दुर्खरा हरियाणा से बरामद किया,जिसमें कार कानंबरएचआर-24एक्स-4002 है,आरोपी/ड्राइवर नामत मन प्रीत सिंह पुत्र श्री जगविंदर सिंह निवासी जाबू माजरा, पटियाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पावंटा साहिब में 7 दिसंबर 2022 को महबूब S/O रहमान निवासी गाँव व डाकघर पुरुवाला काँशीपुर,उम्र 55 ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने कहा कि ज़ब वह शम्भु चायवाला खोखा के पास चाय पी रहा था तो। उसी समय बद्रीपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल जिसे एक सरदार व्यक्ति चला रहा था,बातापुल की तरफ जा रहा था,तभी अचानक बद्रीपुर की तऱफ से एक कार सफेद रंग कि तेज रफ्तार में आई व उपरोक्त मोटर साईकिल को पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।हालांकि इस दौरान उपरोक्त शिकायतकर्ता ने कार का नम्बर देख लिया तथा मोटर साईकिल सवार चालक का नाम गुरमित सिंह मालूम हुआ,जिसके सिर में काफी चोट लगी थी।उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि यह सड़क हादसा उक्त कार चालक द्वारा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर हुआ, जिसपर मामला दर्ज हुआ।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को इस सड़क हादसे में कड़ी मशक्क़त के बाद सफलता हाथ लगी और डीएसपी रमाकांत ने पुष्टि करते बताया कि सड़क हादसा तेज रफ्तार और, लापरवाही से चलाने के कारण हुआ, जिसके बाद तफ़्तीश जारी रखते हुए पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन बरामद कर लिया है।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Tuesday, May 20