नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (रंजना शर्मा):- चालान के खौफ से नहीं जीवन की सुरक्षा और घर पर कर रहे परिवार के सदस्यों के इंतजार को ध्यान में रखकर ट्रैफिक नियम अपनाने चाहिए। यह संदेश आज रविवार को नाहन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को दिया गया। हेड कांस्टेबल ट्रैफिक पुलिस खेमराज और ट्रैफिक कॉन्स्टेबल मोहिंदर सिंह ने आते-जाते वाहन चालकों को बताया कि धुंध के दौरान कौन से सुरक्षा नियम अपनाने चाहिए। उन्होंने बताया कि धुंध के दौरान माननीय न्यायालय के द्वारा पारित आदेशों के अनुसार वाहन के आगे और पीछे रिफ्लेक्टर लगाना जरूरी है।
उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि धुंध के दौरान वाहनों को लो- बीम के साथ रात को तथा दिन में सड़क पर लगी रिफ्लेक्टर लाइनों के अनुसार ही चलना चाहिए। उन्होंने बताया कि धुंध के दौरान सड़क के बीच या सड़क के किनारे गाड़ी पार्क करने के दौरान गाड़ी में रखें रिफ्लेक्टर सिग्नल को गाड़ी के आगे और पीछे सड़क पर रखना चाहिए। इसका सबसे बड़ा फायदा उन्होंने बताया कि आने-जाने वाले वाहनों को रिफ्लेक्टर से पार्किंग की हुई गाड़ी की जानकारी मिलेगी। जिससे खड़ी हुई गाड़ी और सड़क पर चल रही गाड़ी दोनों को सुरक्षा भी मिलेगी।एनएच-907 ए आईटीआई के समीप लगाए गए इस जागरूकता नाके के दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा अन्य ट्रैफिक नियमों के बारे में भी वाहन चालकों को जागरूक किया। ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल हेमराज ने बताया कि रविवार के दिन लगाए गए इस नाके पर लोगों को वाहन चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल ना करना दो पहिया वाहन पर हेलमेट का इस्तेमाल करना वगैरा-वगैरा नियमों के बारे में जानकारी भी दी गई।