
ग्रामीण इलाकों में घर द्वार पर जाएंगी एम्बुलेंस नाहन ( हिमाचलवार्तान्यूज) सिरमौर जिला में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी कई कदम उठाने जा रही है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा एंबुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। ताकि जरूरतमंद लोगों को लाने ले जाने में मदद मिल सके।मीडिया से बात करते हुए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन व डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल में एक अत्याधुनिक एंबुलेंस जिला रेड क्रॉस सोसाइटी को मिली है जो आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर द्वारा बनाए गए चार्ट के मुताबिक ऐसे इलाकों में भेजा जाएगा जहां स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है।डीसी ने कहा कि जिला रेड कस सोसायटी द्वारा एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई गई है। एम्बुलैंस में जल्द चालको की नियुक्ति की जाएगी और इन्हें जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी जरूरतमंद लोगों की सेवा को लेकर गंभीर है।