पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज)-सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने मालभाड़े की दरों में इजाफा कर दिया है। सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने मालभाड़े में डेढ़ रुपये प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है। गौरतलब है कि सिरमौर ट्रक यूनियन ऑपरेटर पांवटा साहिब के पास 1350 से अधिक छोटे-बड़े माल वाहक वाहन पंजीकृत हैं।ये ट्रक पांवटा से पंजाब, हरियाणा, अहमदाबाद, कोलकाता और बंगलूरू समेत देश के विभिन्न राज्यों में प्रतिदिन माल ढुलाई के लिए आते-जाते हैं। सोमवार यानी 16 जनवरी से मालभाड़े की नई दरें लागू कर दी जाएंगी।ये। रहेंगी नई दरें
बंगलुरू-1,06,400
कोलकाता-74,750
मुंबई-73,750
अहमदाबाद -53,400
दिल्ली -17,850