पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- हिमाचल में पांवटा साहिब के कांग्रेसी नेता प्रदीप चौहान ने प्रदेश में अपनी ही पार्टी के नेता क्रैशर मालिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदीप चौहान ने बताया कि भटरोग में जो क्रेशर है उसमें सरकार के नियमानुसार काम नहीं हो रहा है। वहां पर ज्यादातर गलत तरीके से काम हो रहा है। प्रदीप चौहान ने इस बारे में एसडीएम को एक शिकायत पत्र सौंपा है। इससे सरकार को भी काफी नुकसान हो रहा है। जिससे रॉयल्टी पूरी नहीं मिल रही है और इसमें क्रशर मालिक को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने काफी समय से इस बारे में प्रशासन 1100 नम्बर पर शिकायत दर्ज करी पर कुछ भी नहीं हुआ और खानापूर्ति करके शिकायत को बंद कर दिया।एसडीएम पांवटा से निवेदन करते हुए मजदूर नेता ने कहा कि इसमें उचित कार्यवाही करें और जो अधिकारी क्रेशर मालिक को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार की रॉयल्टी का नुकसान कर रहा है उस अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में सरकार को कोई नुकसान न हो सके।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21