श्री रेणुका जी (हिमाचल वार्ता न्यूज)(लक्ष्य शर्मा):- नाबार्ड के सौजन्य से राज्य सहकारी बैंक सीमित रोनहाट द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे रोनहाट शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर रोनहाट बाजार में आयोजित किया गया। इस शिविर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा गांव के किसान वर्ग ने विशेष रूप से भाग लिया। इस शिविर में रोनहाट बाजार के स्थानीय निवासी हरि राम शास्त्री उर्फ राजू शास्त्री व गंगा राम सिंगटा ने अपनी मज़दूगी दी। राज्य सहकारी बैंक सीमित रोनहाट के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से ही अधिक से अधिक अपना लेन देन करे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा विमा योजना, व अटल पेंशन योजना, शिक्षा लोन, कृषि लोन व छोटी बचत से बड़ी बचत कैसे करे साइबर क्राइम व ऑन लाइन ठगी बारे विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई। अंतिम में उन्होंने फ्रॉड कॉल से बचने के बारे में भी उपस्थित लोगों को अवगत किया गया। उन्होंने बताया कि मुफ्त में कुछ नहीं मिलता सिर्फ धोखा मिलता है और लोगों को अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर , एटीएम कार्ड का नंबर और सीवीवी कोड तथा कोई भी फ्रॉड लिंक, संदेश, ओर ईमेल आए तो डिलीट कर देना इत्यादि के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई इस दौरान शाखा प्रबंधक के साथ रोनहाट बैंक का पूरा स्टाफ लिपिक अनूप कुमार , उर्मिला देवी , कमलेश ने भी अपनी भूमिका निभाई। शिविर में चंपा देवी , संतोष शर्मा , दलीप सिंह, सीता राम शर्मा, नरिया राम, अमित कुमार, सुख राम शर्मा , कल्याण सिंह सिंगटा, अमर सिंह, आदि कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21