नाहन ( हिमाचलवार्तान्यूज) (लक्ष्य शर्मा):-उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर के सभागार मेंशिक्षा खंड नाहन के गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ की आम सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलोह के अधीक्षक अजयकान्त ने पर्यवेक्षक के तौर पर अपनी उपस्थिति दी। नरेश बत्रा अधीक्षक राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब जिला संयोजक विशेष रूप से उपस्थित रहे।सर्वसम्मति से हुए चुनावों में उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर स्थित नाहन में कार्यरत संजीव गुप्ता अधीक्षक को प्रधान चुना गया। सुनील कुमार वरिष्ठ सहायक उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर को वरिष्ठ उपप्रधान चुना गया। बबीता कुमारी लिपिक राजकीय संस्कृत महाविद्यालय नाहन को उप प्रधान चुना गया।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जबल का बाग में कार्यरत सनी भाटिया को महासचिव की कमान दी गई। जसबीर अधीक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अजय नेगी जेओए को सह सचिव चुना गया। इसके अलावा राज देविंदर अधीक्षक राजकीय महाविद्यालय नाहन को सोशल मिडिया सलाहकार चुना गया।सुरेश कुमार अधीक्षक व रणवीर अधीक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कौलावाला भूड को मुख्य सलाहकार कार्यकारिणी द्वारा मनोनीत किया गया। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष और महासचिव ने कहा कि वे अपने साथी कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए प्रयास करेंगे। बैठक में शिक्षा खंड नाहन के अधीनस्थ शिक्षण संस्थानों के कर्मचारियों ने भाग लिया।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21