डिमांड पर पंचायत स्तर पर भेजी जाएगी टीमें
नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(संजय सिंह):- सिरमौर जिला में बूस्टर डोज अभियान में स्वास्थ्य विभाग अब तेजी लाएगा। जिला से प्रदेश मुख्यालय को बूस्टर डोज की डिमांड भेजी गई थी जिसके बाद 3 हजार बूस्टर डोज जिला स्वास्थ्य विभाग को मिली है जिसे आज जिला के सभी स्वास्थ्य ब्लॉकों में भेज दिया गया है।मीडिया से बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने बताया कि सिरमौर जिला में अभी तक 40 से 50% लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज की सप्लाई विभाग को मिल चुकी है और बूस्टर डोज के पाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा यदि इसी पंचायत स्तर से भी बूस्टर डोज लगवाने की डिमांड आती है तो वहां पर भी विभाग द्वारा टीमें भेजी जाएगी । उन्होंने सभी लोगों से बूस्टर डोज करवाने की अपील की ।वहीं सीएमओ ने यह भी कहा कि कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए सिरमौर जिला में स्वास्थ्य विभाग की सभी तैयारियां पूरी है और हाल में तैयारियों के मद्देनजर एक मॉकड्रिल भी की गई थी।