नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (लक्ष्य शर्मा):- जिला सिरमौर के हरिपुरधार क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। भारी हिमपात होने के कारण वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है। बता दे हरिपुरधार-नाहन मार्ग पिछले 35 घंटों से बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण यात्रियों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलकर हरिपुरधार आना पड़ रहा है।लोक निर्माण विभाग ने सड़क को बहाल करने के लिए तीन जेसीबी मशीनों की सहायता ली। परंतु रात को सड़क पर पाला जमने के कारण वाहनों की आवाजाही फिर से बंद पड़ गई। बर्फ ज्यादा होने के कारण इन सड़कों को बहाल करना मुश्किल हो रहा है। कुपवी क्षेत्र की 15 से ज्यादा पंचायतों को शिमला से जोड़ने वाले हरिपुरधार-कुपवी मार्ग पर आवाजाही करने में परेशानी आ रही है।उधर, एक्सईएन संगड़ाह आरके शर्मा ने कहा कि हरिपुरधार-नाहन मार्ग बीते कल शाम को 3 जेसीबी की सहायता से बहाल कर दिया गया था परंतु रात को सड़क पर पाला जमने के कारण फिर से आवाजाही ठप पड़ गई।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21