नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान आगामी 2 फरवरी 2023 को शाम 3.30 बजे चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पांवटा साहिब के प्रतिनिधियों साथ संवाद करेंगे। यह जानकारी उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक उद्योग ज्ञान सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री बनने के बाद उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान की किसी उद्योग संघ के साथ यह पहली औपचारिक बैठक होगी। जिसमें वे स्थानीय उद्यमियों की समस्याएं भी सुनेंगे तथा प्रदेश सरकार का औद्योगिक विकास, ( ईज ऑफ़ डूइंग बिज़नेस कारोबार में सरलता) तथा प्रस्तावित नयी औद्योगिक नीति को लेकर अपना विज़न साझा करेंगे। उद्योग मंत्री द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में कम से कम दो नए औद्योगिक क्षेत्र बनाये जाने की बात कही है तथा इस बारे हमें एक सप्ताह के अंदर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर जिला उद्योग केंद्र सिरमौर तत्परता से जुट गया है। आगामी बैठक के दौरान विभाग इस बारे ठोस प्रस्ताव मंत्री के समक्ष रखेंगे
।