राजगढ़ ( हिमाचल वार्ता न्यूज) । बाल विकास परियोजना राजगढ़ के सौजन्य से ग्राम पंचायत बोहल टालिया के गाँव टालिया में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता महिला मण्डल प्रधान प्रभा ठाकुर ने की । उन्होने बताया कि टालिया गाँव में बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान से गाँव मे बेटियांे को सम्मान दिया जा रहा है। बेटा बेटी के मतभेदों को मिटाया जा रहा है । पर्यवेक्षिका विमलेश शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि टालिया गाँव के सुनील ठाकुर ने अपनी पोती के जन्म पर खुशियाँ मनाई तथा बेटी के आगमन पर प्रीतिभोज का आयोजन किया गया । जिसमें क्षेत्र के लोगों व रिश्तेदारों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इसी प्रकार इसी गांव के रणजोत ठाकुर के घर में भी पहली पोती होने पर दशुठन का आयोजन करके खुशियाँ मनाई गई। पर्यवेक्षिका और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा भी इन परिवार के सदस्यों को बधाई दी गई और बेटी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। बेटी केे नाम से पौधा भी रोपित किया गया । इस मौके पर बोहल टालिया पंचायत की आठ बालिकाओं को उपहारों देकर सम्मानित किया गया । उन्होने लोगों का आहवान किया कि बेटियों की उच्चशिक्षा संबधी कार्यों को प्रमुखता देकर समानता का अधिकार दे ताकि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके । जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलने से स्वस्थ समाज का निर्माण संभव होगा ।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Monday, May 19