Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
    • विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
    • आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
    • सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
    • बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
    • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Wednesday, May 21
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»सिरमौर»समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा खण्ड कफोटा को मिला प्रदेश भर में प्रथम स्थान
    सिरमौर

    समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा खण्ड कफोटा को मिला प्रदेश भर में प्रथम स्थान

    By Himachal VartaJanuary 29, 2023
    Facebook WhatsApp

    नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ) :- समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत शिक्षा खण्ड कफोटा का एक दिवसीय विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण कार्यक्रम,खण्ड मासिक समीक्षा बैठक एवं सामुदायिक सहभागिता सम्मान समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा में आयोजित किया गया।समारोह में जिला परियोजना अधिकारी एवं प्रधानाचार्य डाइट नाहन ऋषिपाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि के तौर पर कुंदन सिंह शास्त्री महासचिव केंद्रीय हाटी समिति गिरिपार एवं माननीय सदस्य कृषि प्रसार परिषद पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय,रामभज चौहान सेवानिवृत शिक्षक एवं सलाहकार परिषद सदस्य चूड़ेश्वर सेवा समिति तथा लायक राम शास्त्री सेवानिवृत शिक्षक एवं सदस्य अनुशासन समिति एवं सलाहकार परिषद केंद्रीय हाटी समिति उपस्थित रहे।शिक्षा खण्ड कफोटा के अंतर्गत आने वाले माध्यमिक विद्यालय,उच्च विद्यालय और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों,मुख्याध्यपकों,प्रभारियों तथा विद्यालय प्रबंधन समितियों के सदस्यों की इन संयुक्त मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन खण्ड परियोजना अधिकारी गुलाब सिंह तोमर की अध्यक्षता एवं बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी विजय कंवर के संयोजन में किया गया।बैठक में एसएमसी की भूमिका,महत्व एवं दायित्व,निपुण भारत,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,विद्यालय विकास योजना,विद्यांजली,व्यवसायिक शिक्षण,स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार,विद्यालय सुरक्षा,आपदा प्रबंधन,समग्र शिक्षा के अंतर्गत मिलने वाले विभिन्न अनुदानों,शिक्षा की गुणवत्ता,शिक्षण अधिगम प्रक्रिया,समावेशी शिक्षा आदि विषयों पर बीआरसीसी विजय कंवर द्वारा चर्चा की गई।तत्पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के एसएमसी अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान और मुख्य सलाहकार शोभा राम चौहान ने सभी का मार्गदर्शन किया।एसएमसी सदस्यों और विद्यालय प्रभारियों के लिए एक खुला समस्या सत्र रखा गया जिसमें एसएमसी अध्यक्षों,सदस्यों और प्रभारियों द्वारा अपनी समस्याएं रखी गईं।मासिक समीक्षा बैठक के समिति प्रशिक्षण के अंतर्गत गोपाल ठाकुर प्रवक्ता हिन्दी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति,विद्यालय विकास योजना एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बीआरसीसी प्राइमरी बलबीर सिंह ने समिति की भूमिका एवं कार्य,निपुण भारत,प्री प्राइमरी शिक्षा पर सत्र लिया।प्रवक्ता रमेश चौहान द्वारा विद्यांजली 2.0,हेल्थ एंड वेलनेस तथा विद्यालय सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन पर सत्र लिया गया।डाइट नाहन से आए प्रवक्ता एवं विद्यांजली समन्वयक हिमांशु भारद्वाज ने विद्यालय विकास में समुदाय की भूमिका एवं विद्यांजली 2.0 के अंतर्गत स्वयंसेवी पंजीकरण,विद्यालय पंजीकरण और पंजीकृत स्वयंसेवियों द्वारा किए जा सकने वाले सहयोग विषय पर विस्तार से  मार्गदर्शन किया गया।समिति प्रशिक्षण के बाद सामुदायिक सहभागिता सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें सबसे पहले विशिष्ट अतिथि कुंदन सिंह शास्त्री ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में विद्यार्थियों,अभिभावकों,शिक्षकों और एसएमसी सदस्यों के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती सोशल मीडिया से है जिसमें बच्चे समय तो सबसे ज्यादा बिताते हैं पर यह तय नहीं कर पाते कि उनके लिए क्या उपयोगी है और क्या नहीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा ने सबसे पहले शिक्षा खण्ड कफोटा को समग्र शिक्षा अभियान,शिक्षण अधिगम की गुणवत्ता,अनुश्रवण एवं बेहतरीन प्रबंधन हेतु हिमाचल प्रदेश में दिसंबर,2022 के लिए प्रथम स्थान हासिल करने और जिला सिरमौर में लगातार तीन क्वार्टर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बीपीओ कफोटा,बीआरसीसी कफोटा एवं बीईईओ कफोटा सहित समस्त शिक्षक शक्ति,एसएमसी सदस्यों तथा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पहली बार किसी दुर्गम और ग्रामीण शिक्षा खण्ड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमौर का भी नाम रोशन किया है।इस अवसर पर 26 अप्पर प्राइमरी विद्यालयों के प्रभारी,एसएमसी अध्यक्ष,सदस्य,डाइट समन्वयक डॉक्टर शैली गोपाल,श्रीमती एकता सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनौर के प्रधानाचार्य हंसराज ध्यानी,खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अधीक्षक रंगी लाल ठाकुर,राजकीय केन्द्र प्राथमिक पाठशाला कफोटा के केंद्रीय मुख्य शिक्षक फतेह सिंह,प्रवक्ता सुरेश कुमार,राम लाल,रमेश कुमार,राजेश कुमार,कश्मीर सिंह,मोहन कुमार,प्रताप चौहान,कबूल चौहान, जेबीटी एवं सुमन कंवर जेबीटी सहित एक सौ साठ के लगभग लोग और  साढ़े तीन सौ के करीब विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
    • विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
    • आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
    • सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
    • बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.