नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- पद्मश्री, विद्या मार्तंड, शिरोमणि पंथ रतन संत बाबा इकबाल सिंह के परोपकारी जीवन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तीन दिन का सालाना बरसी समागम बडू साहिब में आयोजित किया गया, जिसमे भारी संख्या में संगतों ने शिरकत की।सिख जगत के जाने माने सिंह साहिबान जिनमें प्रमुख नाम है ज्ञानी हरप्रीत सिंह, अकाल तख़्त जत्थेदार, संत बाबा भूपिंदर सिंह जर्क वाले, बाबा गुरजीत सिंह हरिगढ़ वाले, संत बाबा गुरजंट सिंह मंडवी वाले, सुखदेव सिंह, हज़ूरी कथा वाचक तख्त नंदेड़ साहिब महाराष्ट्र इस समारोह में सम्मलित हुए।ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस समागम के दौरान बाबा की जीवनी का विमोचन किया। दुनिया भर से बड़ी संख्या में भक्तों ने सिख धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब से पवित्र बाणियौ का पाठ किया। गुरु ग्रंथ साहिब के पूर्ण पाठ में भाग लेने वाले 1889 परिवारों के अलावा, भक्तों ने 138746 जप जी साहिब, 54530 चौपाई साहिब, 9632 सुखमनी साहिब, 4028 आनंद साहिब, 1162793 मूलमंत्र, 1186890 गुरुमंत्र और अन्य बाणियौ का पाठ किया।दुनिया भर से इतनी बड़ी संख्या में संगतों के द्वारा किये गए पाठ संत बाबा इकबाल सिंह को एक श्रद्धांजलि है, जिन्होंने स्वयं अपने पूरे जीवन में दिव्य नाम का पाठ किया और अनंत संगतों को दिव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21