नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-ज़िला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव घरोटियों हरिपुरधार निवासी नायक सुभाष चंद का एयरफोर्स स्टेशन हलद्वारा में बीती देर रात निधन हो गया। नायक सुभाष चंद के निधन से सिरमौर जिला में शोक की लहर है। जवान का पार्थिव शरीर आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ नाहन पहुंचा, यहां एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने जवान नायक सुभाष चंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की और लोगों ने नायक सुभाष चंद अमर रहे के नारों के साथ जवान को याद किया।मीडिया को जानकारी देते हुए सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि हरिपुरधार निवासी नायक सुभाष चंद्र जो एयर फोर्स स्टेशन हलद्वारा में कार्यरत थे, उनका निधन हुआ है। उन्होंने बताया कि नायक सुभाष चंद्र अपने पीछे एक छोटे बेटे, पत्नी व मां को छोड़ गए है।उन्होंने कहा कि आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ जवान का पार्थिव शरीर नाहन पहुंचा है और इसके बाद यहां से वन पैरा स्पेशल फोर्स द्वारा स्कॉर्ट करते हुए नाहन से हरिपुरधार ले जाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके पैतृक गांव घरोटी में जवान को पंचतत्व में विलीन किया जाएगा।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21