नाहन ( हिमाचलवार्तान्यूज)(एसपी जैरथ):-समुंद्र तल से 11885 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिरमौर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में पिछले दो महीनो के भीतर आठ फुट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। चूड़धार में नवंबर 2022 से लेकर 02 फरवरी 2023 तक नौ बार बर्फबारी हो चुकी है। 28 व 29 जनवरी को दो दिनो तक लगातार बर्फबारी हुई थी। दो दिनो के भीतर ही चूड़धार में चार से पांच फुट बर्फ जम गई थी। पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी से कई ढाबे दब गए । वहां पर पिछले 19 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है। भारी बर्फबारी के कारण पेयजल योजनाएं जाम होने से पीने के पानी का भी संकट बना हुआ है। प्रशासन की और से 15 दिसंबर को यात्रा पर रोक लगाए जाने के बाद चूड़धार से मंदिर के पुजारी, चुडेश्वर सेवा समिति का पूरा स्टाफ अपने घर जा चुका है। इन दिनों स्वामी कमलानंद गिरी अकेले ही चूड़धार में रह रहे है। उन्होंने बताया कि स्वामी तपस्या में लीन है। बाबू राम शर्मा ने बताया कि उन्हें रोकना दर्जनों श्रद्धालुओं के फोन आ रहे है। श्रद्धालु चूड़धार की यात्रा पर जाने के लिए उनसे जानकारी मांग रहे है।
Breakng
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
- बड़े स्तर पर अवैध खनन मारकंडा नदी में हो रहा है : डॉ बिंदल
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
Wednesday, May 21