नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) ‘‘जी-20’’ सम्मेलन के साथ महिलाओं के नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत आज मंगलवार को नाहन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आतमा) द्वारा प्राकृतिक खेती द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर मनेश कुमार यादव ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कहा कि इस कार्यशाला में जिला के विभिन्न विकास खंडों से करीब 106 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में अनाज की अच्छी पैदावार हो रही है। उन्होंने कहा कि एक जमाने में मोटे अनाज को गरीबों का भोजन कहा जाता था किन्तु वर्तमान दौर में स्वास्थ्य और अन्य कारणों से मोटे अनाज के प्रयोग को प्राथमिकता प्रदान की जा रही। उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी मोटे अनाज की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।उन्होंने कहा कि सम्मेलन के प्रतिभागियों को प्राकृतिक खेती, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करना, सतत कृषि, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा हेतु मोटे अनाज तथा मोटे अनोजों की खेती द्वारा सशक्तिकरण आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई।सम्मेलन में आत्मा के परियोजना निदेशक डा. साहिब सिंह, उप निदेशक कृषि विभाग सिरमौर डा. राजेन्द्र ठाकुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुंआ से डा. संगीता अत्री, डा. सौरव शर्मा तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Breakng
- विमल नेगी की रहस्यमयी मृत्यु ने अनेक सवाल खड़े किए, कांग्रेस सरकार कुछ लोगों को बचाने में जुटी : बिंदल
- अगली गलती पर पाकिस्तान में नहीं मिलेंगे जनाज़े उठाने और उन पर रोने वाले: अनुराग सिंह ठाकुर
- भांबी भनोत स्कूल की सुरक्षा दीवार तूफान से गिरी, बड़ी अनहोनी टली
- कॉलेज डिनोटिफाई कर डे बोर्डिंग स्कूल का दिखावा, कांग्रेस कर रही युवाओं के भविष्य से खिलवाड़: बलदेव तोमर
- सैन वाला स्कूल की छात्रा ने दुपट्टे से फंदा लगाकर की आत्महत्या
- सिरमौर में जंगल की आग में भारी गिरावट , इस बार सिर्फ 15 घटनाएं दर्ज : बसंत किरण
Friday, May 23