पांवटासाहिब (हिमाचल वार्ता न्यूज):-पावंटा साहिब में रोटरी क्लब हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ नया करता है, तो समय समय पर बेसहारा लोगों का सहारा बनता है। आपको बता दे की आज रोटरी क्लब के सदस्यों ने पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर के प्रांगण में कपड़ो का स्टॉल लगा कर जरूरतमंद लोगों को कपड़े वितरित किये।
क्लब के प्रधान राकेश रहल ने बताया की कई दिनों से हर रोटेरियन से घर से जरूरत में न आने वाले कपड़ों को एकत्र करने को कहा गया था। पर्याप्त मात्रा में कपड़े एकत्र होने पर आज रोटरी ने विश्वकर्मा मंदिर में चल रहे भागवत गीता पाठ व भंडारे के दौरान उन कपड़ों को जरूरतमंद लोगों को बांटा गया।
मौके पर प्रधान राकेश रहल, सेक्रेट्री महेश खुराना, डॉक्टर सबलोक, शांति स्वरूप गुप्ता, राकेश गर्ग, निर्मल अत्री वा जी के शर्मा आदि रोटरी परिवार मोजूद रहा।