नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) :- नाहन महाविद्यालय में 9 फरवरी से चल रहे सप्तदिवसीय विशिष्ट शिविर का आज समापन एक रंगारंग कार्यक्रम में किया गया। इस शिविर के दौरान स्वयसेवीयों नें सैन की सेर,चब्बाहां, तिलिगां नाहन,बनोग, यशवंत विहार तथा कॉलेज परिसर में सामाजिक-आर्थिक सर्वे,स्वच्छता सर्वे, सौन्दर्यीकरण किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पंकज चांडक ने बताया कि स्वयसेवीयों के सर्वांगीण विकास हेतू व्यख्यानमाला आरंभ करने का नवाचार किया जिसमें श्री प्रदीप शर्मा, श्री विवेक नेगी, डॉ वीणा राठौर, डॉ राजेश त्रेहन, डॉ सलोनी सूद,डॉ सरिता ठाकुर,डॉ लक्षिता, श्री सुमित, श्री शेलैन्द्र ठाकुर ने अपने व्याख्यानों से स्वयसेवीयों को प्रेरित किया। एन.एस.एस. नाहन यूनिट ने पर्यावरण संरक्षण में नवाचार हेतू प्रतिवर्ष किंकरी देवी पुरस्कार का आरंभ किया । प्रथम किंकरी देवी पुरस्कार डॉ वीणा राठौर को उनके पौधरोपण के लगाव हेतू दिया गया।इस कार्यक्रम में बेस्ट ग्रुप अवार्ड विवेकानंद ग्रुप, बेस्ट केम्पर अवार्ड आशीष, मोहिंदर, साक्षी,मुस्कान को सम्मिलित रुप से दिया गया। बेस्ट मेश मैनेजमेंट हेतू सुमित, प्रवेश, अनिकेत को दिया गया। इस मौके पर दानदाताओं को भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मोनिका कुमारी ने बताया कि स्वयसेवीयों ने कल सिरमौरी व्यजनों की प्रदर्शनी व रोज संध्या को लोकसंगीत द्वारा सिरमौरी संस्कृति को जीवंत किया। इस मौके पर महाविद्यालय के सिनियर प्रोफेसर इत्यादि उपस्थित रहकर स्वयंसेवीयों का हौसला अफजाई की। साथ आदरणीय नाहन विधायक श्री अजय सोलंकी ने आपना शुभकामना संदेश देकर स्वयसेवीयों की हौसला अफजाई की।
Breakng
- सिरमौर में जंगल की आग में भारी गिरावट , इस बार सिर्फ 15 घटनाएं दर्ज : बसंत किरण
- आंधी तूफान से नाहन क्षेत्र में आम के फलों में हुई तबाही
- उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई नशा मुक्त भारत अभियान की बैठक
- विकासखंड संगड़ाह में जिला परिषद के तीनों वार्डों को रखा जाए यथावत – नारायण सिंह
- आपदाओं से निपटने के लिए जिला में 19 से 31 मई, 2025 तक होगा परिचय अभ्यास कार्यक्रम- प्रियंका वर्मा
- सिरमौर के सुरेंद्र हिंदुस्तानी को रेलवे विकास निगम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Thursday, May 22